RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बोले- 2021-22 में भारत की GDP ग्रोथ 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI- आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए बताया, मॉनिटरिंग पॉलिसी कमेटी ने सर्वसम्मति से 50 बीपीएस पर पॉलिसी रेपो रेट (Policy Repo Rate) को बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत करने के लिए मतदान किया। समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के अनुसार, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, स्टैंडिग डिपोजिट फैसिलिटी (SDF रेट) को 4.65 प्रतिशत और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF रेट) और बैंक रेट को 5.15 प्रतिशत तक एडजस्ट किया गया है। GDP ग्रोथ 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान 31 मई को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी प्रोविजनल अनुमानों के अनुसार, 2021-22 में भारत की GDP ग्रोथ 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 2021-22 में रियल GDP का स्तर महामारी से पहले यानी 2019-20 के स्तर से अधिक हुआ है। 2022 में सामान्य मानसून और भारत में कच्चे तेल की औसत कीमत 105 डॉलर प्रति बैरल के मुताबिक, अब 2022-23 में मुद्रास्फीति 6.7 प्रतिशत होने का अनुमान है।