देश-दुनिया

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बोले- 2021-22 में भारत की GDP ग्रोथ 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI- आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए बताया, मॉनिटरिंग पॉलिसी कमेटी ने सर्वसम्मति से 50 बीपीएस पर पॉलिसी रेपो रेट (Policy Repo Rate) को बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत करने के लिए मतदान किया। समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के अनुसार, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, स्टैंडिग डिपोजिट फैसिलिटी (SDF रेट) को 4.65 प्रतिशत और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF रेट) और बैंक रेट को 5.15 प्रतिशत तक एडजस्ट किया गया है। GDP ग्रोथ 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान 31 मई को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी प्रोविजनल अनुमानों के अनुसार, 2021-22 में भारत की GDP ग्रोथ 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 2021-22 में रियल GDP का स्तर महामारी से पहले यानी 2019-20 के स्तर से अधिक हुआ है। 2022 में सामान्य मानसून और भारत में कच्चे तेल की औसत कीमत 105 डॉलर प्रति बैरल के मुताबिक, अब 2022-23 में मुद्रास्फीति 6.7 प्रतिशत होने का अनुमान है।

शुरूआत में ‘RuPay’ क्रेडिट कार्ड UPI प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकेंगे फिलहाल लोग UPI से अपने बचत और चालू खाते से अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं। यह प्रस्तावित हुआ है कि लोग अपने ‘RuPay’ क्रेडिट कार्ड से भी UPI के माध्यम से लेन-देन कर सकेंगे। शुरूआत में ‘RuPay’ क्रेडिट कार्ड UPI प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकेंगे। डिविजुअल होम लोन की सीमा को 100 प्रतिशत से संशोधित किया जा रहा घर की कीमतों में हुई वृद्धि को ध्यान में रखते शहरी सहकारी बैंकों (Urban Co-operative Banks) और ग्रामीण सहकारी बैंकों (Rural Co-operative Banks) द्वारा 2011 और 2009 में फिक्स किए गए इंडिविजुअल होम लोन (individual home) की सीमा को 100 प्रतिशत से संशोधित किया जा रहा है।

 

 

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!