सरकार अधृसैनिक बलों के लिए लाई है नई योजना
(देश दुनिया काका खबरीलाल) . मोदी सरकार अर्धसैनिक बलों के जवानों की बेहतरी के लिए नई योजना लेकर आई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को सीआरपीएफ के नए मुख्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड देने की तैयारी कर रही है। शाह ने ये भी कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि अर्धसैनिक बल का हर जवान अपने परिवार के साथ 100 दिन बिताए। शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की रक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवारों की देखभाल करने का दृढ़ संकल्प लिया है। नई दिल्ली में नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास करते हुए सीआरपीएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि हर अर्धसैनिक बल को कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ बिताने हों । शाह ने यह भी कहा कि अर्धसैनिक जवानों के परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी। 3 लाख से अधिक कार्मिक बल को देश के प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो नक्सल विरोधी अभियानों के लिए मुख्य आधार है। बता दें, सीआरपीएफ का नया मुख्यालय सीजीओ कॉम्पलेक्स के पास बनाया जा रहा है। अगले दो साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है।