छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शालेय स्तरीय खेलकूद ,चित्रकला एवं रंगोली स्पर्धा का आयोजन
पिथौरा (काकाखबरीलाल) । शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा के संस्था प्रमुख हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि वे छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के प्रथम वर्ष से ही स्कूली बच्चों के बीच इस तरह की गतिविधियां करते आ रहे हैं । मिडिल स्कूल में आयोजित उक्त कार्यक्रम में आंगनबाड़ी से लेकर हाईस्कूल तक के 38 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है – 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक स्तर पर प्रथम कमलेश्वर( पाचवी) एवं द्वितीय कुलेश्वर ( पाचवी), मिडिल स्तर पर प्रथम पुरुषोत्तम (सातवीं) द्वितीय किशन (आठवीं ), कुर्सी दौड़ में प्रथम अजय (सातवीं) लीलेश्वर द्वितीय (आठवीं) गोला फेंक में मिडिल स्तर पुरुषोत्तम प्रथम (सातवीं) किशन द्वितीय (आठवीं) हाई स्कूल स्तर पर नीलकमल प्रथम (ग्यारहवीं) राकेश द्वितीय (दसवीं) रस्सी दौड़ में प्रथम अनिता (आठवीं) द्वितीय पुरूषोत्तम (सातवीं) गुब्बारा फुलाओ में प्रथम लीलेश्वर (आठवी) द्वितीय पुरूषोत्तम (सातवीं) , वर्ड्स गेम में नेहा प्रथम (आठवीं) द्वितीय पुरूषोत्तम (सातवीं) चित्रकला में प्राथमिक स्तर पर भुवन ध्रुव (दूसरी) द्वितीय भोगेश पटेल( पहली )मिडिल स्तर पर हलधर ध्रुव प्रथम (छटवीं ) द्वितीय मीनाक्षी दीवान( छटवीं) हाईस्कूल स्तर पर प्रथम राकेश ध्रुव (नौंवीं) नीलकमल (ग्यारहवीं)
रंगोली में वर्षा प्रथम (आठवीं ) तथा द्वितीय गीतांजलि ध्रुव (आठवीं) रहीं।
कार्यक्रम संयोजक हेमन्त खुटे ने बताता की सभी विजेताओं को संडे की पाठशाला में उपहार के साथ प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा।