राज्योत्सव में नरवा, गरुआ, घुरुआ बाड़ी गीत की धूम
–डिग्रीलाल जगत
रायपुर (काकाखबरीलाल)। राज्योत्सव 2019 मे नरवा, गरवा, घुरवा,बारी थींम गीत की धुम मची है लगातार चार दिनो से किसानो नागरिको के बीच लोकप्रिय एवं मशहूर हो रहा है इसी थींम गीत संगीत के आकर्षण और प्रतिसाद से कृषि विभाग स्टाल प्रदर्शन का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है छत्तीसगढ राज्य की महत्वपूर्ण एवं महत्वकान्छी योजनानुसार महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे” की स्मृति मे संयुक्त जन जागरूकता अभियान के निदेशक धर्मेन्द्र कुमार खरे द्वारा निर्मित तथा गुरुसफिल्म्स के निदेशक एवं अभिनेता आर्यन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अभिनीत चंद्रशेखर खरे कृषिवैज्ञानिक द्वारा तैयार किया गया है कृषिवैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे द्वारा नरवा ,गरवा घुरवा , बारी की महत्ता एवं उपयोगिता तथा जैविक खेती बीजोंत्पादन पर कृषको, गणमान्य को राज्योत्सव मे शानदार चार दिनो से प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।
साथ ही श्रीमती सुमनशेखर खरे समाज सेविका के द्वारा संवैधानिक अधीकार के प्रति जागरूक करने वृहद करियर मार्गदर्शन अभियान’ बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,छात्र-छात्राओ,युवाओ को प्रतियोगी परीक्षाओ PAT, ICAR फ़ेलोशिप PSC, UPSC, SSC, IB, IBPS, केंद्रीयविद्यालय, प्रयासविद्यालय, नवोदयविद्यालय, सैन्यविद्यालय, सैन्यअकादामी, एकलव्यविद्यालय हेतु सफलता के टिप्स दिये,फसल अवशेष न जलाए, जैविक खाद बनाए,पर्यावरण बचाए,कृषक समृध्धी पाए” अभियान के साथ रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, देहदान, शिक्षदान करने का संदेश दिया, साथ ही भरस्टचार के खिलाफ आवाज़ उठाने विरोध करने संबंधी जानकारी तथा खेत मे फैले पैरा को एकत्रित करने ,फैले पैरा को त्र्ईकोडरमा द्वारा जैविक खाद बनाने की वैग्यानिक पद्धति की जानकारी दि जा रही है, कार्यक्रम मे माननीय मुख्य मंत्री राज्यपाल कृषि मंत्री संचालक कृषि एमडी मारफेड डा.सी.एम.देव, सतीश सोनवानी, शिवप्रसाद भारद्वाज सहित समस्त कृषक बंधु ग्रामवासियो, सामाजिक कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो ने भूरी भूरी प्रसंसा की है ।