छत्तीसगढ़

राज्य के लिए अच्छी खबर : कम हुआ नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 12810 मरीज डिस्चार्ज, 189 मरीजों की मौत

रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ में आज 9 हजार 120 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 12 हजार 810 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 189 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 10570 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 9 हजार 120 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 51 हजार 476 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 14 हजार 359 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,26,547 हो गई है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 392
दुर्ग- 294
राजनांदगांव- 228
बालोद- 254
बेमेतरा- 115
कवर्धा- 250
धमतरी- 189
बलौदाबाजार- 635
महासमुंद- 295
गरियाबंद- 265
बिलासपुर- 572
रायगढ़- 687
कोरबा- 571
जांजगीर- 600
मुंगेली- 465
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 290
सरगुजा- 522
कोरिया- 463
सूरजपुर- 406
बलरामपुर- 368
जशपुर- 391
बस्तर- 182
कोंडागांव- 160
दंतेवाड़ा- 58
सुकमा- 59
कांकेर- 335
नारायणपुर- 41
बीजापुर- 30
अन्य राज्य- 03

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!