देश-दुनिया

11 को पिरदा मे निःशुल्क डी.जे.डांस प्रतियोगिता का आयोजन

काकाखबरीलाल:- पिरदा में गणेश उत्सव पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 सितंबर को किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि – श्री अता दानी, वरिष्ठ अतिथि- लालमोहन डड़सेना, विशिष्ट अतिथि – अनीस दानी,
अतिथि गण चुन्नुलाल पटेल, रुद्रा सिदार, करोडपति नायक, नारायण पटेल, हरप्रसाद पटेल, टीटू अग्रवाल, लखपति नायक, मोहन नायक, विद्याचरण पटेल, डिग्रिलाल नायक, बलीराम बरिहा, हरिराम नायक, वासुदेव पटेल, कैलाश अग्रवाल, नन्दु अग्रवाल, सुरेश प्रधान, अगस्ती प्रधान, खिरोद्रो साहू के अतिथ्य में सम्पन होगा। संरक्षक – श्री गिरधारी पटेल, सफेद गिर,श्री उत्तम पटेल, श्री नेहरुलाल पटेल। संचालक श्री विरेन्द्र साह, श्री खिरसागर कैवर्त, श्री बृजलाल सिदार मौजूद रहेंगे।
जिसमें से डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5555रु. द्वितीय पुरस्कार 3333रु. तृतीय पुरस्कार 1111रु.रखा गया है।इस प्रतियोगिता की मुख्य बात यह है कि यह की प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क है एवं प्रतिभागियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था आयोजक समिति द्वारा की जाएगी।डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी समिति के पदाधिकारी:- पंकज पटेल 9131368934, गोलू 9131272828, देवसागर 9098656743 तरुण 9131225126, प्रकाश पटेल 9131964479 उपरोक्त संपर्क सूत्रों से अपनी एंट्री करा सकते है।

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!