उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से सम्मानित
महासमुंद (काकाखबरीलाल )। वेलविशर फाउंडेशन छ.ग.के तत्वाधान में जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा में स्व.योगेश सिंह स्मृति भवन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के शिक्षको का सम्मान समारोह आयोजन किया गया । कार्यक्रम में राज्य भर के शैक्षणिक,सामाजिक,सांस्कृतिक व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको का चयन कर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, छ.ग.शासन, खुलन सोनवानी नगरपालिका अध्यक्ष ,शैलेष पांडे विधायक बिलासपुर,प्रेमचंद जायसी जिला पंचायत सदस्य,संदीप यादव जिला पंचायत सदस्य,के हाथो सम्मानित किया गया । जिसमे महासमुन्द विकासखण्ड के शिक्षक गोपाल साहू,बलराम नेताम,लुकेश्वर सिंह ध्रुव,ईश्वर साहू,खेमिन साहू,पुष्कर पटेल शामिल रहे ।
गृहमंत्री द्वारा शिक्षको को शिक्षा के साथ साथ नैतिक एवं मौलिक शिक्षा देकर बच्चो के सर्वांगीण विकास की बात कही गयी । शिक्षको को गौरव सम्मान प्राप्त होने पर आशीष साहू ,श्रीमती संगीता रात्रे,दिनेश सिंह वर्मा, सहदेव ध्रुव,शिवकुमार दीवान संकुल समन्वयक,शिक्षक जितेंद्र साहू,खोलबाहरा सोनवानी,ज्योति नेताम,आरती चंद्राकर,घनश्याम यादव,लेखनी साहू,पालेश्वर ठाकुर,डिगेश ध्रुव,वेद नेताम रोहित साहू,हरि नेताम,मनोज सेन,ओमप्रकाश साहू एवं संकुल के समस्त शिक्षको ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।