पिथौरा
छत्तीसगढ़ी एल्बम कहां जाबे मोर मैना मंजूर का विमोचन
– नंदकिशोर अग्रवाल
पिथौरा नगर (काकाखबरीलाल) । छत्तीसगढ़ी एल्बम कहां जाबे मोर मैना मंजूर का विमोचन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी विशिष्ट अतिथि गायक जनकराम डरसेना निर्देशक हरीहर मिश्रा संगीतकार रवि अग्रवाल राजेंद्र सिंह राजा खान साहित्यकार संतोष गुप्ता ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर एलबम का विमोचन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेमलाल डरसेना कैमरा एवं ग्राफिक्स गीतेश डरसेना सह निर्देशक टिकेश डरसेना कलाकार धर्मेश साहू रोशनी अग्रवाल प्रकाश नायक भावेश सिन्हा शशांक मिश्रा चित्र सिन्हा सोनू सेन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार संतोष गुप्ता ने किया।