राजधानी के ओम हॉस्पिटल में धूमधाम से मनाया गया ‘नर्स डे’
रायपुर।महादेव घाट रोड़ रायपुरा चौक स्थित ओम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में आज नर्स डे के अवसर पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ कमलेश अग्रवाल, डॉ योगेश धाबर्डे,डॉ विजय अग्रवाल,डॉ सुंदरानी,एस के मिश्रा, नायर मैडम,समेत लगभग 200 नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे। बता दे की फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को नर्स डे के रूप में मनाया जाता है।
उक्त अवसर पर सर्वप्रथम डॉ कमलेश अग्रवाल ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छाया चित्र पर परम्परागत कैंडल जला कर नाइटिंगेल के जीवन शैली पर प्रकाश डाला,डॉ योगेश धाबड़े ने हॉस्पिटल में कार्यरत सभी नर्सिंग स्टाफ को बधाई दी,नायर मैडम द्वारा नर्सिंग स्टाफो को एकाग्रता से अपने कार्य करने की संदेश दिया गया और कहा कि हमे अच्छे व्यवहार एवं प्रसन्नचित मन से मरीजों की सेवा करनी चाहिए,ताकि मरीजों को भी जल्द उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।फिर नर्सिंग स्टाफों द्वारा केक काट कर इस दिन को यादगार बनाने यथक प्रयास किया गया।
तत्पश्चात “कौन बनेगा करोड़पति” के तर्ज पर नर्सिंग से जुड़ी सवालों का जवाब नर्सिंग स्टाफ का ग्रुप बना कर पूछा गया,विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया।अंत में सभी हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा स्वल्पाहार ग्रहण किया गया।इस प्रकार कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ।