महासुमंद
महासमुंद : साक्षरता रैली का आयोजन

शासकीय उच्च प्राथमिक एवं हाई स्कूल लंबर में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के तारतम्य में साक्षरता रैली निकाली। इसमें बच्चों को पुस्तक पठन करने व साक्षरता जागरूकता नारा लेखन कराया गया। इसके बाद जन जागरूकता रैली के माध्यम से पूरे गांव में भ्रमण करते हुए लोगों को साक्षर भारत बनाने व शिक्षा की अलख जगाने नारे लगाए गए। शिक्षा की महत्ता को चौक चौराहे पर लोगों को बताया गया।
इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सामूहिक हाथ धुलाई व स्वच्छता संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।। कार्यक्रम में प्रधान पाठक राज कुमार पटेल, समारुलाल चौहान, गिरीश कुमार पाढ़ी, शिवशोभन सिंह ठाकुर , नीलेश चौरसिया, प्रमोद भोई अजय चंद्रा एवं चित्रा पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
AD#1























