
महासमुंद(काकाखबरीलाल)।अभी-अभी ज़िला चिकित्सा स्वास्थ्य से मिली जानकारी अनुसार पाँच लोगों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है । इनमें तीन व्यक्ति और दो महिला है । पीड़ितों में एक पुरुष और दोनो महिलायें बसना से है . जो गौरटेक गांव से 03 हैं,दो अन्य व्यक्ति सरायपाली के अरतुण्डा से 01 एवं पलसापाली से 01 है । दो पहले मिले पीड़ित व्यक्ति एक बागबाहरा और एक महासमुंद से से थे इस प्रकार आज अब तक कुल 7 कोरोना पॉज़िटिव मिले है ।जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।