सरायपाली

सरायपाली:भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश चौधरी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़,स्थानीय संघ सरायपाली का निर्वाचन 2024 दिनांक 29.7.2024 दिन सोमवार को स्व राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में संपन्न हुआ।
अध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु कूल 76 मतदाताओ में से 71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें अभ्यर्थी महेंद्र बाघ को 33 मत प्राप्त हुए एवं अभ्यर्थी ओमप्रकाश चौधरी को 38 मत प्राप्त हुए इस प्रकार ओमप्रकाश चौधरी 05 मतों से विजयी होकर स्थानीय संघ अध्यक्ष के पद हेतु निर्वाचित हुए। हेमन्त चौधरी (निर्वाचन अधिकारी), यशवन्त कुमार चौधरी (सहायक निर्वाचन अधिकारी) एवं निरंजन कोसरिया ने लिपिकीय सहयोगी के रुप में दायित्व निर्वहन किया ।
निर्वाचन पश्चात् स्थानीय संघ परिषद एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक के रुप में रूपकुमारी चौधरी ( मान.सांसद, लोकसभा क्षेत्र महासमुन्द) एवं चातुरी नन्द(मान.विधायक,विधानसभा क्षेत्र सरायपाली) तथा सरला कोसरिया के साथ सम्मानित सदस्य के रुप में चंद्रकुमार पटेल, मान.अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरायपाली एवं विद्याभूषण सतपथी का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया।
स्थानीय संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष अब्दुल हलीम लखानी, अजय कुमार अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल,पुष्पलता चौहान,सीता पटेल,तारेश्वरी नायक कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रकाशचंद्र मांझी (बीईओ एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त ( स्काउट), सहायक जिला आयुक्त स्काउट ग्रुप लीडर (स्काउट)- सी.एल. पुहुप (प्राचार्य ,शास.उच्च. माध्य. विद्यालय केजुवा ) ग्रूप लीडर (गाइड) गीता तिवारी (प्राचार्य,शास.हाईस्कूल झिलमिला), कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र पटेल, सचिव यशवन्त कुमार चौधरी, सहसचिव गणेश चौहान, संयुक्त सचिव विलास बाघ,जिला स्काउटर प्रतिनिधि (काउंसलर्स) अनिल पटेल,विजय पटेल,जिला गाइडर प्रतिनिधि (काउंसलर्स) पुष्पांजली चौधरी,सविता साहू,नंदिनी विश्वकर्मा आजीवन सदस्य प्रतिनिधि सेवाशंकर अग्रवाल,खेमराज पटेल,ज्योति रानी पटेल का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
प्रथम बैठक को निवर्तमान अध्यक्ष अमृत पटेल ने संबोधित किया और विकासखंड स्तर पर ट्रैनिंग/कैम्प की नियमितता बरकरार रखने की अपील की तथा नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी के साथ मिलकर ,योजनाबद्ध ढंग से स्काउट /गाइड की गतिविधियों का संचालन करते हुए लाभान्वित करने हरसंभव कार्य व्यवहार/प्रयास करने आश्वस्त किया।
निर्वाचन एवं बैठक में जिला पर्यवेक्षक एल.टी. (स्काउट) संतोष कुमार साहु( डी.टी.सी.,स्काउट)एवं स्काउटर लेखराम साहू का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्काउटर शैलेन्द्र नायक (प्री.ए.एल.टी.) एवं पूर्व सचिव हेमन्त चौधरी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन बीईओ एवं पदेन विकासखंड आयुक्त स्काउट प्रकाश चन्द्र मांझी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व संरक्षक सदस्य प्रदीप गुप्ता,शुभ्रा डडसेना,राधेश्याम चौधरी,चक्रधर प्रसाद डडसेना, पुरंदर कर,लखेश्वर भोई,अजय आर्य,दयानंद चौधरी,हरेंद्र साहू,अनिता चौधरी,कमलेश सतपथी,मनोज राय,अनूप मेश्राम, करुणा साहू,दुष्यन्त साहू,अविनाश दास, अजय राणा,फैमिदा तबस्सुम के साथ ही परिषद् के पूर्व पदाधिकारीगण,आजीवन सदस्य,स्काउटर गाइडर,रोवर रेंजर की उपस्थिति एवं सहयोग प्राप्त हुआ जिससे निर्वाचन एवं बैठक शांतिपूर्वक,सहयोगात्मक ढंग से स्काउटिंग परंपरा अनुसार संपन्न हुआ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!