सरायपाली:लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

आइडियल पब्लिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल पाटसेंद्री में विद्यालय के निर्देशक रोशन पटेल एवं प्रशांत पटेल, प्राचार्य हेमंत सागर, प्रभारी सुदोष सागर एवं बुशरा नाज के निर्देशन में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1ली से 10 वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पहली से प्रथम शोबिता मांझी, द्वितीय दिक्षिका चौहान एवं फरिश्ता चौधरी, दूसरी ए से प्रथम धनश्री पटेल, द्वितीय भाविका सोनवानी, दूसरी बी से प्रथम हिमांशी पटेल, द्वितीय सौम्या चौहान, तीसरी से प्रथम भारती नायक, द्वितीय खुशी पटेल, चौथी से प्रथम ओशी प्रधान, द्वितीय जीविका आदित्य, पांचवीं से प्रथम गरिमा पटेल, द्वितीय हेमसागर चौहान एवं अंजू पटेल, नर्चर क्लास से जिया पटेल एवं डिंपल पटेल, लीडर क्लास से श्रीष्ठ पटेल एवं तन्मय चौहान, छठवीं से प्रथम छाया पटेल, द्वितीय ऋतु मानिकपुरी, सातवीं से प्रथम खुशबू साहू, द्वितीय सुशांत दास एवं धर्मेंद्र चौधरी, आठवीं से प्रथम रिया चौधर, द्वितीय रेशमा साव, नौवीं से प्रथम यामिनी पटेल, द्वितीय गीतांजलि चौधरी, दसवीं से प्रथम वेदिका साहू एवं द्वितीय स्थान पर सोनी साहू रहे। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के निर्देशकों द्वारा पुरस्कृत किया गया।