3 वर्षों के पश्चात शुरू हुआ खम्हारपाली परिवहन जांच चौकी

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली के पास स्थित खम्हारपाली बेरियर को विगत 20 जुलाई से शुरू कर दिया गया है. चुकि विगत 3 साल से बंद हो चके बेरियर को ब्यवस्थित करने में थोड़ा समय लग रहा है. काफी भवन काफी जर्जर हो चके है. इनको सुधार के लिए और समय समय लग सकता है. काकाखबरीलाल / गौरव दुनिया की टीम ने खम्हारपाली बेरियर का जायजा लिया तो पाया कि फिलहाल अभी काम शुरू करने हेतु जांच काउंटर व परिवहन निरीक्षक रूम को ब्यवस्थित किया गया है. अभी उड़ीसा से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. प्रतिदिन 100 से 200 वाहनों की जांच किया जा रहा है. आने वाले समय में रायपुर से आने वाले वाहनों की भी जांच किया जायेगा. इसके लिए बेरिकेट बनाया जा रहा है. साथ ही जांच काउंटर में सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंस अनिवार्य किया गया है. सभी वाहन चालकों से मास्क लगाने की अपील किया जा रहा है.