सरायपाली
विशाल महाभंडारा का आयोजन किया गया

सरायपाली। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष आज ग्राम चकरदा में सार्वजनिक दुर्गात्सव समिति चकरदा के द्वारा विशाल महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के लोग के साथ ही आस पास के ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।