IOCL नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक बेहतरीन अवसर है. जिस किसी के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री और लॉ में ग्रेजुएट डिग्री (LLB) या 5 साल की इंटीग्रेटेड LLB डिग्री है, वे इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जनरल और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अन्य कैटेगरी के लिए आयु में छूट भी दी जाएगी. इस भर्ती के जरिए कुल 12 पदों पर बहाली की जाएगी.
इंडियन ऑयल में नौकरी पाने की योग्यता IOCL भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री और लॉ में ग्रेजुएट डिग्री (LLB) प्राप्त करनी होगी या 5 साल की इंटीग्रेटेड LLB डिग्री होनी चाहिए.
इंडियन ऑयल में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमाआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है. अन्य कैटेगरी के लिए भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
इंडियन ऑयल में कितनी मिलती है सैलरीइंडियन ऑयल के इस भर्ती के माध्यम से चुने गए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी.
इंडियन ऑयल में कैसे होता है सेलेक्शनउम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर किया जाएगाCLAT 2024 स्कोरग्रुप डिस्कशन (GD)ग्रुप टास्क (GT)पर्सनल इंटरव्यू (PI)यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIOCL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकIOCL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदनजो उम्मीदवार सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, उन्हें IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ सबमिट करना होगा. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 18 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे तक कर दी गई है.