बागबाहरा: चखना दुकान में शराब पीने पिलाने का साधन उपलब्ध करा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बागबाहरा पुलिस को 28/04/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पतेरापाली का समारू निषाद अपने चखना दुकान में लोगों को शराब पीने- पिलाने की संसाधन उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम समारू निषाद के चखना दुकान ग्राम पतेरापाली पहुंचकर रेड किया गया । जहां पर पुलिस को आते देख शराब पीने वाले भाग गये। चखना दूकान में एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम समारू निषाद पिता विसम्भर निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन पतेरापाली थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया एवं पुछताछ करने पर लोगों को शराब नही बेचना केवल पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी समारू निषाद के कब्जे से एक अंग्रेजी गोवा शराब की पौवा वाली शीशी जिसमें 100 एमएल शराब भरी हुयी कीमती 60 रूपया, 02 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही है। एवं 02 फल्ली पैकेट को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 36(C)-LCG के तहत मामला दर्ज किया है.
























