बागबाहरा: कार की ठोकर से सिर में आई चोट मामला दर्ज

पी0 श्रीनिवास रेड्डी ने बागबाहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जाडामुडा थाना कोमना जिला नुआपाडा उडिसा का रहने वाला हैं खेती किसानी का काम करता हैं दिनांक 28/04/2022 के करीबन 07/45 बजे ग्राम जाडामुडा से अपनी कार क्रमांक OD 26 9959 से स्वयं एवं अपनी पत्नी श्रीमति लक्ष्मी दुर्गा रेड्डी एवं मेरा लडका पी0वी0वी0 सत्यनारायण रेड्डी के साथ रायपुर सामान खरीदने जा रहे थे मेरी कार को मेरा लडका पी0वी0वी0 सत्यनारायण रेड्डी चला रहा था कि जैसे ही सुबह करीब 10/00 बजे खोपली बागबाहरा के पास पहुचे थे उसी समय बागबाहरा की ओर से आ रही वाहन क्रमांक OD 26 C 3462 के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरी गाडी को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे वाहन क्षतिेग्रस्त हो गयी है एवं मरी पत्नी श्रीमति लक्ष्मी दुर्गा रेड्डी के सिर में चोट लगी है । मैं और मेरा लडका सही सलामत है। हम लोगों को कोई चोट नही आया है। पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
























