सरायपाली:वृद्ध का अंतिम संस्कार किया गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल).शहर में वृद्ध जन सेवा समिति अक्सर अपने जनहित व सेवा कार्यों के लिए चर्चित रहती है। गत दिनों एक बार फिर समिति के सदस्यों ने एक वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार कर मानवता का परिचय दिया है। मिली जानकारी अनुसार शहर के वार्ड क्र 4 निवासी सुखमती यादव उम्र लगभग 90 वर्ष का स्वयं का मकान न होने के कारण विगत एक वर्ष से वह जोगी तालाब में निर्मित चनकी पछरी भवन में निवास कर रही थी। आसपास केदुकानदारों के द्वारा ही उनकी देख-रेख और खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही थी। कल 27 जुलाई को दोपहर उनका स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उनकी मत्यु हो गई, जिसकी सूचना नसीम अली को सोशल मीडिया के माध्यम मिली। इस सूचना के मिलते ही उनके अंतिम संस्कार के लिए समिति की रूबी सिंह ठाकुर के द्वारा उनके पुत्र से संपर्क किया गया और वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार किया गया। इस कार्य में सुश्री ठाकुर सहित तबारक हुसैन रजा, प्रेम पटेल, बस्तीराम, दिलशाद, राजेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, नसीम, खगेश डडसेना आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।