सरस्वती शिशु मंदिर भंवरपुर में सच्चा प्रेम का प्रतीक, मातृ पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया

भंवरपुर,बरतियाभांठा। सरस्वती शिशु मंदिर भंवरपुर में गुरुवार को मातृ पितृ पूजन दिवस शुभ अवसर पर अभिभावकों द्वारा सरस्वती माता प्रणवाक्षर ॐ भारत माता के छाया चित्र पर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में करुणाकर उपाध्याय ने इस विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे न मनाकर मातृ पितृ पूजन दिवस क्यों और कैसे मनाएं, और ऋषि मार्कंडेय जी का प्रसंग सुनाकर उपस्थित माता पिता एवं भैया बहनों को मातृ पितृ पूजन दिवस के महत्व बताया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभावक हीरालाल देवांगन ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने संकल्प किया कि वे 14 फरवरी को सच्चा प्रेम दिवस मातृ पितृ पूजन दिवस मनाकर भारतीय संस्कृति एवं अपने चरित्र की रक्षा करेंगे। इस कार्यक्रम में कई अभिभावक और पालक गण मौजूद रहे इस कार्यक्रम का संचालन आचार्य मोतीलाल यादव और कु. सावित्री डडसेना द्वारा किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डिग्री निषाद ने दिया।