खराब धान बीज के फसल की जांच करने किसानों ने उप संचालक को लिखा पत्र

काकाखबरीलाल,भंवरपुर। बड़ेसाजापाली क्षेत्र के किसानों ने खराब धान बीज के फसल की जांच करने उप संचालक कृषि महासमुंद को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बसना के माध्यम से पत्र लिखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को कृषक एवं सदस्य ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बड़ेसाजापाली रामनाथ पटेल ,गिरधारी साहू, कृषक प्रताप सिंह, श्यामलाल कर्ष, खीकलाल, हरिचरण, अमृत लाल, कार्तिक राम, बाबूलाल, आत्माराम , सरपंच ग्राम पंचायत भंवरचुंवा, अध्यक्ष ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बड़ेसाजापाली आदि ने उप संचालक कृषि को लिखे गए पत्र में कहा है कि उनके द्वारा ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बड़ेसाजापाली पं क्रं 1323 से MTU 1010 किस्म का धान बीज ऋण के माध्यम से लिया गया था। तथा धान की बोनी समय पर भी की गई। धान बोनी के 45-50 दिन में ही बाली निकल गई है एवं धान की बाली बहुत ही छोटी है । किसानों को डर है कि ऐसे में सीधा सीधा उत्पादन कम आएगा। जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा और किसान ऋण नहीं चुका पाऐंगे। इसलिए किसानों का कहना है कि बीज निगम बसना द्वारा प्रदाय खराब धान बीज की जांच कर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। किसानों ने पत्र के साथ कृषकों का पंचनामा, धान बीज परमिट की छायाप्रति एवं खेत के फसल की फोटो भी संलग्न किया गया है।

























