विधानसभा में आतंकी घटना पर हुई तीखी निंदा… कहा- व्यर्थ नहीं जायेगी ये शहादत

रायपुर।आज विधानसभा में कार्यवाही होने के पूर्व आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत पर आज छत्तीसगढ़ विधानसभा ने भी 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक जताया।सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने आतंकी हमले की पूरजोर निंदा की। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश शहीद परिवार के साथ खड़ा है। ऐसी घटनाओं से देश कमजोर नहीं हो पायेगा, बल्कि और मजबूती के साथ देश साथ खड़ा होगा।
वहीं संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने इसे कायराना करतूत करार देते हुए कहा कि ऐसी आतंकी वारदात को लेकर अब वक्त कड़े और मुंहतोड़ जवाब देने का है। उन्होंने जवानों के शौर्य की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे ही बहादूर जवानों की बदौलत देश सुरक्षित है। पूरा देश आतंक के खिलाफ खड़ा है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि जवानों की इस शहादत को किसी कीमत पर बेकार जाने नहीं दिया जायेगा। इस घटना के जिम्मेदारों को अंजाम भुगतना ही होगा, घटना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जायेगी। ऐसी घटना से देश कमजोर होने वाला नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जवानों की शहादत पर कहा कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी।