महासमुंद: बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका 10 नवंबर को अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन

महासमुंद। स्थानीय युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 10 नवंबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) महासमुंद में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभहोगा। आईटीआई प्रबंधन के अनुसार मेले में जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों, प्रशिक्षण संस्थानों और विभिन्न निजी इकाइयों को आमंत्रित किया गया है। जहां उतीर्ण एवं प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों को अप्रेंटिसशिप एवं प्रशिक्षण अवसर मिलेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में आकर पंजीयन कर सकेंगे। साथ ही पोर्टल पर पंजीयन कराने की सुविधा भी कैंपस में उपलब्ध रहेगी। संस्था ने बताया कि आईटीआई पासआउट सहित विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षार्थी मेले में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईटीआई महासमुंद में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।






















