सांकरा:ट्रक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर कार को मारी ठोकर कार सवार लोगों को आई चोटें

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत ट्रक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर कार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है ।अशोक पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पिरदा थाना तुमगांव जिला महासमुंद छ0ग0 निवासी है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 01/10/2025 को ग्राम सांकरा गणेशपुरपारा में तनमय पटेल के यहां मेहमान आये थे दोपहर करीब 01/00 अपने ऑल्टोू कार क्रमांक CG04 HN 2083 में वह स्वयं और मम्मी शकुंतला पटेल, दीदी उषा पटेल, पत्नि चित्रकला पटेल के साथ अपने घर ग्राम पिरदा जा रहे थे कि एनएच 53 रोड सांकरा में पहुंचे थे कि माजदा ट्रक क्रमांक MH 25 AJ 9394 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार को बांये से साईड से ठोकर मारकर दिया जिससे मम्मी के दाहिना पैर, दाहिना कान के पास तथा पत्नि के माथा में चोट लगकर खून निकल रहा था जिसे ईलाज हेतु निजी वाहन से आरोमा हेल्थ् केयर अस्प ताल झलप में भर्ती किये है। पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















