18+ वैक्सीनेशन शुरू, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में टीका लगवाने के प्रति भारी उत्साह

बसना(काकाखबरीलाल)। जिस तरह से विश्व मे कोरोना संक्रमण लोगों की जिंदगियों पर अपना कहर बरपा रहा है उसको देखते हुए भारत सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है…सरकार कोरोना वैक्सिनेशन के इस अभियान में लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील कर रही है, ताकि इस महामारी से बचा जा सके, इसी को देखते हुए जिले के महासमुन्द में बढ़ चढ़ कर वैक्सीन लगा रहे हैं।वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग बड़ चड़ कर वैक्सीन लगवा रहे है। बता दें कि 1 मई से 18 से 44 वर्ष के वर्ग के लोगों को टीका लगवाने शासन द्वारा निर्देश दिया गया है इस पर 18 से 44 वर्ष के लोग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वही ढालम,चनाट,टांगापासा एवं आस पास के युवा पीढ़ी में आज अधिक संख्याओं में युवाओं का टिका के प्रति उत्साह नजर आया।
ग्राम ढालम के परस राम पटेल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते क्रम को देखते हुए सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के युवा साथी 18 से 44 वर्ष व 44से ऊपर आयु के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाना चाहिए और इस महामारी को दूर करने के लिए अपने परिवार ,और समाज तथा पूरे देश की सुरक्षा के लिए सरकार की इस पहल को पूरा करने में हम सब का सहयोग से ही इस महामारी से विजय प्राप्त की जा सकती है साथ ही 2 गज की दूरी और माक्स लगाना ही हम सब की जिम्मेदारी है और इसी से कोरोना वैशिक महामारी के चैन को तोड़कर इस महामारी को समाप्त किया जा सकता है























