सुकमा

ग्रामीणों के विरोध के बावजूद फरार 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लाया गया अस्पताल…

सुकमा: जिले में ग्राम पंचायत बुडदी के काकडीआम से फरार 04 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को पुलिस के मदद से पकडक़र जिला कोविड अस्पताल लाया गया है। विदित हो कि स्वास्थ्य अमले की टीम गांव से इन लोगों को लाने के लिए गई थी, इस दौरान ये लोग जंगल की ओर भाग गए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा इनके विरूद्ध एफईआर दर्ज करवाया गया। इसके बाद आज पुलिस गांव पहुंची और चारों पॉजिटिव मरीज को पकड़ कर लाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार चारों पॉजिटिव मरीज को लाने के लिए गए अधिकारियों पर ग्रामीणों ने रोष जताया। वहीं केरलापाल इलाके के सामसट्टी में कोविड पॉजिटिव एक मरीज को अस्पताल लेकर आने से ग्रामीण मना कर रहे थे। किसी तरह से अधिकारियो ने पुलिस के मदद से कोविड मरीजों को अस्पताल लाया गया।

ग्रामीणों का कहना था कि अस्पतालों में कोरोना के नाम से इलाज के दौरान मौत हो जाती है। इसलिए ग्रामीण मरीजों को ले जाने का विरोध करने लगे हैं। अधिकारियों के समझाई के बाद ग्रामीण किसी तरह से मान गए, लेकिन ग्रामीणों ने इन मरीजों के सपंर्क में आने वाले लोगों ने कोविड जांच कराने से मना कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोविड जांच करने पर पॉजिटिव ही आता है इसलिए जांच नहीं करने की बात कह रहे हैं। तहसीलदार प्यारेलाल नाग ने बताया कि यहां के लोगों को लगातार समझाने की प्रयास किया जा रहा है।

AD#1

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!