सुकमा
नक्सलियों ने पटवारी को पीटा, मौके पर छोड़ा पर्चा
सुकमा(काकाखबरीलाल)। जिले के पोलमपल्ली के कोर्रापाड़ गांव में नक्सलियों ने एक पटवारी की जमकर पिटाई की है।
पटवारी समुन लाल बघेल पोलमपल्ली के कोर्रापाड़ गांव गया था, इस बीच नक्सलियों को उसके आने की सूचना मिल गई, जिसके बाद नक्सलियों ने पटवारी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई।
पटवारी को पीटने के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है।
AD#1























