बसना पुलिस की बड़ी सफलता लाखों की राजश्री गुटका के साथ मुनाफाखोरी का पर्दाफाश

रामकुमार नायक,बसना(काकाखबरीलाल)।विगत दिनांक 12 मई को बसना के हबेकांटा में मुखबिर की सूचना पर बसना पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली जिस पर आज 13 मई को महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी करते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेंभुरकर एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री विकास पाटले के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी बसना के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पर ग्रामीण क्षेत्र रवाना हुए, इस दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि पुरंदर पटेल के द्वारा अपने ग्राम हबेकांटा स्थित गोदाम में भारी मात्रा में शासन-प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा व तंबाकू का भंडारण कर रखा है, सूचना पर आरोपी पुरंदर पटेल उर्फ छोटू उर्फ शिवप्रसाद पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन बरपेलाडीह थाना बसना के हबेकांटा स्थित गोदाम में जाकर दबिश देकर आरोपी कब्जे से भारी मात्रा में के.पी. ग्रुप राजश्री पान मसाला पाउच भरा हुआ कुल 110 सफेद नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में 3 लाख 30 हजार नग(पाउच) राजश्री पान मसाला भरा हुआ तथा के.पी. ग्रुप ब्लैक लेबल प्रीमियम चेविंग तंबाकू भरा हुआ 100 नग सफेद छोटी बोरी में 3 लाख 30 हजार नग पाउच तंबाकू कीमती सफेद तीन मटमैले प्लास्टिक बोरी में रखें तीर्थराज तंबाकू कुल 2400 नग पाउच
उपरोक्त की जुमला कीमती 49 लाख 74 हजार रु. को आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त प्रकरण में थाना बसना के निरीक्षक वीणा यादव,लक्ष्मीनारायण साव,सिकंदर भोई, दरबारीराम तारम,राजेश सिकरवार महेंद्र यादव अनिल खाण्डे, नुतेन्द्र साहू, लखेश्वर चौधरी कौशल ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही इस मामले को प्रदेश का सबसे बड़ा मामला बताया गया।
आपको बतादें कि महासमुंद एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि 1 महीने में लगभग 300 मामले पुलिस के समक्ष आई जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की।