रायपुर
अब जाम छलकाना महंगा प़ड़ेगा कैबिनेट ने शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी के फैसले को मंजूरी दे दी

(रायपुर काकाखबरीलाल).कोरोना संकट के गम को भूलाने के लिए अब जाम छलकाना महंगा प़ड़ेगा। कैबिनेट ने शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी के फैसले को मंजूरी दे दी है। आज लिये गये फैसले के मुताबिक देसी शराब में प्रति बोतल 10 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी, वहीं विदेशी शराब में 10 प्रतिशत का विशेष कोरोना शुल्क लगाया जायेगा। मतलब अगर कोई विदेशी शराब 1000 रुपये बोतल की मिलती थी, तो वो अब कोरोना टैक्स मिलाकर 1100 रुपये की बिका करेगी। उसी तरह अगर कोई विदेशी शराब की 500 रुपये की मिलती थी, तो 10 प्रतिशत कोरोना टैक्स के बाद अब वो 550 रुपये में लोगों को मिलेगी। हालांकि भले ही आज कैबिनेट ने कीमत में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है, लेकिन इससे पहले ही महासमुंद सहित कुछ अन्य जिलों में देसी शराब की कीमत में बढ़ोत्तरी का निर्णय ले लिया गया था।
AD#1
























