पटेवा:डंडा व लोहे के पाईप से मारपीट

पटेवा। आरक्षी केद्र अंतर्गत डंडा व लोहे के पाईप से मारपीट का मामला सामने आया है। भूपेन्द्र कुर्रे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम छिंदौली थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है । दिनांक 28.03.2025 को रात्रि में अपने प्रेमिका मीना घृतलहरे से मिलने के लिये ग्राम झलप गया था । रात्रि करीबन 09 शीतला मंदिर के सामने ग्राम झलप में मीना आपस में बातचीत कर रहे थे तभी मीना घृतलहरे के भाई मोतीराम घृतलहरे, ईशु घृतलहरे एवं उनका साथी कृष्णा यादव आये और तू हमारी बहन से रात्रि में मिलने आया है कहते हुए गंदी गंदी गाली गलौच कर मोतीराम घृतलहरे अपने हांथ में पहने कड़ा से, ईशु घृतलहरे डण्डा से एवं कृष्णा यादव लोहे के पाईप से मारपीट किये हैं तथा जान से मारने की धमकी दिये हैं, मारपीट करने से पीठ, दोनो पैर, दोनो हांथ, सिर में चोंटे आई हैं । घटना को मीना घृतलहरे देखे सुने हैं तथा घटना के संबंध में खिलेश्वर कुर्रे, सन्नी को कुर्रे को बताया । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















