सरायपाली
निःशुल्क स्वास्थ्य एंव जागरूकता शिविर : जलपुर (केदुवा) में 29 अप्रैल को हो रहा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ सहिंत अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर रहंगे उपस्थित शिविर का लाभ लेने अभी कराएं अग्रीम पंजीयन

स्वास्थ्य सेवाएं@सरायपाली। निःशुल्क स्वास्थ एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सरायपाली के ग्राम जलपुर (केदुवा) में दिनांक 29/04/25 दिन मंगलवार को किया जा रहा है।
कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना (भंवरपुर) के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ एवं जागरूकता शिविर का आयोजन रखा गया है। जहां क्षेत्र के मरीज आकर उचित सलाह ले सकते हैं।
उपलब्ध विशेषज्ञ
- डॉ. कल्पना बारिहा एम.एस. ( स्त्री रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. प्रेम साहू एम.बी.बी.एस., डी.जी.ओ ( स्त्री रोगी विशेषज्ञ)
- डॉ. योगेश बारिहा (एम.बी.बी.एस)
साथ ही कल्पना नर्सिंग होम की पूरी टीम उपलब्ध रहेंगे

अग्रिम पंजीयन हेतु संपर्क करे पी. एल बरिहा सर 97542 32183
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
नोट – समय का विशेष ध्यान देवे कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना (भंवरपुर)
AD#1
























