महासमुंद: बाईक के ठोकर से लगी चोट


महासमुंद (काकाखबरीलाल).राजकुमार साहू आरक्षी केद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड 16 पुराना रावणभाठा महासमुन्द का रहने वाला है, मैट्रिक तक पढा है। रतनदीप ज्वेलर्स दुकान गांधी चौक महासमुन्द में काम करता है। दिनांक 27.01.2024 को अपने घर से मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG06GT 4318 से झाबक सीए के यहां जाने के लिये निकला था और माकडे किराना दुकान के सामने NH 353 रोड महासमुन्द करीब शाम 05 बजे पहुंचा था। महामाया की ओर जाने के लिये रोड पार करने के लिये खडा था उसी समय बस स्टैण्ड महासमुन्द की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG10 AS 6536 का चालक संजय साहू के द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मोटर सायकल को ठोकर मार कर एक्सिडेन्ट कर दिया। एक्सीडेन्ट से बांया पैर के घुटने के निचे में चोट लगा और जमीन पर गिर गया। घटना को सुभम भुथडा देखा एवं सेठ दीपक बाफना को मेरे बारे में फोन कर बताये तो वह तत्काल कार लेकर आये और मुझे ईलाज हेतु अकाल पुरख अस्पताल महासमुन्द ले गये वहां ईलाज कराये। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























