बसना: डंडे से पिटाई

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नारद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम तिलकपुर का निवासी है दिनांक 13.09.2024 के शाम करीबन 06.30 बजे के आसपास नरेन्द्र भोई के घर के पास बैठा था उसी समय गांव के फागुलाल कोसरिया आया तो उसे बोला कि तुम मेरे लडके रोहित कुमार को अपने साथ ले जाकर क्यों बिगाड़ रहे हो कहने पर फागुलाल अश्लिल गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट किया तो नरेन्द्र भोई ने छुड़ाया तो अपने घर जा रहा था और घर के सामने पहुंचा था उसी समय फागुलाल कोसरिया और उसका भाई महेश कोसरिया आये और फिर से गाली गलौच करते हुए छिना झपटी कर जमीन पर गिरा दिये तो छोटे भाई संतोष बघेल बीच बचाव करने आये तो उसे भी गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे तो छोटे भाई संतोष बघेल की पत्नि पद्मा उसे बीच बचाव करने आयी तो फागुलाल ने जान से मारने की धमकी देते हुए पास में पड़े लकड़ी के ड़डे से मारपीट किये हैं जिससे छोटे भाई संतोष बघेल के सिर में व भाई बहु पद्मा बघेल के माथे व नाक तथा दाहिने हाथ की कोहनी में चोंट लगा है घटना को नरेन्द्र भोई देखा व बीच बचाव किया हैं पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है
























