बसना: हाथ मुक्का से पिटाई


बसना. आरक्षी केद्र में अंदो बारिक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जीराडबरी का निवासी है । बुजुर्ग हो जाने के कारण घर मे ही रहता है । दिनांक 31/10/2023 के करीबन रात्रि 08.00 बजे गांव के डीपापारा में घुमने गया था करीबन 08.30 बजे वापस अपने घर आ रहा था डीपापारा में सन्यासी बारिक के घर पास पहुंचा था तभी गांव का मनोज साहू आया व जमीन संबंधी बात को लेकर अश्लील गाली गलौच करने लगा व द्वारा मना करने पर हाथ मुक्का से मारपीट किया व जमीन पर पटक दिया व जान से मारने की धमकी दिया तब बचने के लिए आवाज लगाया तब गांव के किर्ती साहू, धोबा बारिक व अन्य लोग आये व बीच बचाव किये । घटना के संबंध में अपने नाती तनीश बारिक को भी बताया है । मारपीट करने से हाथ, पैर, पीठ, बगल व सिर में चोंट आई है । पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























