बागबाहरा
बागबाहरा: ब्लेड से हमला मामला दर्ज


बागबाहरा. आरक्षी केद्र में रमेश ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चारभांठा का रहने वाला है ,कक्षा 05वी तक पढा लिखा है ,खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 31/10/2023 को अपने मोटर सायकल को बनवाने के लिए ग्राम मुनगासेर भुनेश्वर के आर्टा पार्टस दूकान गया था कि करीब 04.00 बजे मानिक ठाकुर पिता पानू ठाकुर निवासी नवाडीह वाले आया और भुनेश्वर के आटो पार्टस की दूकान के सामने पुरानी विवाद को लेकर गंदी गंदी गलौच देने लगा जिसे मना करने पर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन में गिरा दिया और अपने पास रखे ब्लेड से दाहिना हाथ के कोहनी के ऊपर मोड़ के पास काट दिया जिससे खुन बहने लगा। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 324-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1






















