छत्तीसगढ़
पटेवा: बच्चे को काम पर भेजे हो कहकर गाली गलौज


पटेवा. आरक्षी केद्र में दुर्गा दीवान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने मायके ग्राम बरेकेल कला में सह परिवार लगभग 12 वर्ष से रह रही है, रोजी मजदूरी का काम करती है ,दिनांक 30.10.2023 के रात्रि करीबन 08 बजे अपने मायके के घर के सामने खडी थी तभी पति रामगुलाल दीवान ने बच्चे को काम पर भेजे हो कहकर गाली गलौच करने लगे जिसे मना करने पर हांथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये। बीच बचाव करने पिता भारत दीवान आये तो उसे भी हांथ मुक्का से मारपीट किये। घटना को देवनारायण यादव, हेमंत दीवान देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं। गाली गुप्तार सुनने से बुरा लगा है। मारपीट से गाल में दर्द हो रहा है तथा पिता के पीठ के बाएं ओर चोंट आया है। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























