छत्तीसगढ़

नए जिलों का उद्घाटन एक सितंबर से

छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित 5 नए जिलों का उद्घाटन एक सितंबर से हो सकता है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएंगी। इन जिलों में ओएसडी प्रशासन और ओएसडी पुलिस की नियुक्ति कई महीने पहले हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भव्य समारोह में इन जिलों का उद्घाटन करेंगे। इस मौके को यादगार बनाने जिलों में बड़ा जश्न मनाया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री का रोड शो समेत अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। इस दौरान नए जिला मुख्यालयों को दीवाली की तरह रोशन किया जाएगा।

गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने पिछले साल 15 अगस्त के भाषण में 4 नए जिलों का ऐलान किया था। इनमें मानपुर-मोहला, सारगंढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ के नाम शामिल थे। इसके बाद खैरागढ़ उप चुनाव के दौरान खैरागढ़ जिले की घोषणा की गई थी। पाचों नए जिलों की पुरी तैयारी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि एक सितंबर को इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा।

ताजा स्थितियों के अनुसार सबसे पहले एक सितंबर को सक्ती का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद 2 सितंबर को मोहला-मानपुर, 3 सितंबर को मनेद्रगढ़, चार सितंबर को खैरागढ़ और छह सितंबर को सारंगढ़ जिले का उद्घाटन किया जा सकता है। हालांकि, अभी फायनल प्रोग्राम तैयार नहीं हुआ है। इस तारीखों में कुछ आगे पीछे हो सकता है। खबरों के अनुसार सरकार द्वारा राजनांदगांव, कोरिया, जांजगीर, रायगढ़़ जिले के कलेक्टर, एसपी को तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इन जिलों के कलेक्टर, एसपी नए जिला मुख्यालयों का विजिट करना शुरू कर दिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!