महासमुंद: अज्ञात वाहन ने कार को मारी ठोकर कार सवार लोगों को आई चोटें

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये कार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।प्रमोद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 05 दर्री तालाब महामाया मंदिर भनपुरी रायपुर में रहता है। कक्षा 12 वीं तक पढा है ट्रांसपोटिंग का काम करता है। दिनांक 04/10/2025 को भैया संजय चक्रवर्ती और मनोज शर्मा अपने वेन्यू कार क्रमांक CG 04 MV 6644 से झलप अपने काम से गये। झलप से काम खत्म कर वापस रायपुर आ रहे थे रात्रि लगभग 8:30 बजे नेशनल हाईवे 53 इंडियन ऑयल नया पेट्रोल पंप के सामने बिरकोनी पहुचे थे कि पेट्रोल पंप के सामने से निकल रहा अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये लाकर साईड से वेन्यू कार क्रमांक CG 04 MV 6644 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिये जिससे भैया संजय चक्रवर्ती के छाती, दाहिने हाथ और मनोज शर्मा को सिर, मुंह, पैर, हाथ में चोट लगा है जिन्हे ईलाज हेतु डायल 112 से शासकीय जिला अस्पताल महासमुंद ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को ईलाज हेतु रिफर करने पर एम्बुलेंस 108 से संजय चक्रवर्ती को नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर व मनोज शर्मा को डी0के0 अस्पताल रायपुर में भर्ती किये है जहां दोनो का ईलाज जारी है। उक्त घटना को आसपास के लोगे देखे है। पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है ।




















