महासुमंद

महासमुंद:जेक चोरी मामला दर्ज

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में इरफान खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह   निवासी लभरा कला थाना जिला महासमुंद का निवासी है  दोस्त चंद्रकांत चंद्राकर का 03 ट्रक है जो  होटल के पास पेट्रोल पंप है उसके पार्किंग में तीनों ट्रक खडी रहती है जिसका देखरेख किया जाता है दिनांक 25.08.24 से दिनांक 28.08.24 के दोपहर 01.30 बजे के मध्य ट्रक क्रमांक CG 06 GH 8811 तथा ट्रक क्रमांक CG 06 GX 9606 में रखे जेक तीन नग को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है  ट्रक में जाकर देखा तो दोनों ट्रक में 03 नग जेक नहीं था जिसकी सूचना वाहन स्वामी चंद्रकांत चंद्राकर को बताने पर बोला कि थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दो बोले  03 नग जेक का किमत करीब9000/ हजार रूपया है  पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!