सरायपाली
सरायपाली: दुकान से नगदी रकम पार


सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रामबहादुर प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम तोरेसिंहा थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है जो कि प्रतिदिन की भांति दिनांक 26/08/2024 को सुबह दूकान खोला था एवं रात 08:00 बजे दूकान बंद कर घर चला गया । दिनांक 27/08/2024 को सुबह 07:00 बजे किराना दुकान को खोला तो देखा कि किराना दुकान के गल्ले में रखे 10000/रूपये और पेटी में रखा 20000/रूपये नही था । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 26/08/2024 के रात्रि 09 बजे से दिनांक 27/08/2024 के सुबह 04:00 बजे के बीच दुकान के रोशनदान की ओर से दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान के गल्ला में रखा 10000/रूपये और पेटी में रखा 20000/रूपये को चोरी कर ले गया है ।

AD#1

























