सरायपाली: तु कौन होता है मना करने वाला कहकर डंडे से सिर पर हमला

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र सिघोडा़ में रामकृष्ण मानिकपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम लांती में रहता है , कक्षा चौथी तब पढा लिखा है, मजदूरी काम करता है । दिनांक 16/03/2023 को रात्रि लगभग 09:30 बजे ग्राम लांती मे नव निर्मित जगन्नाथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के संबंध मे मिटिंग हो रहा था जिसमे गांव के अन्य लोगों के साथ मे भी वहां पर उपस्थित था। गांव मे पहले से जो शराब पीयेगा एवं बिक्री करेगा उसे जूर्माना का प्रावधान है मिटिंग मे जूर्माना से प्राप्त पैसे को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मे खर्च करने की बात बोला जा रहा था तब उनके द्वारा बोला गया कि जूर्माना का पैसा मंदिर मे नही लगाना चाहिए तब गांव का विमल साहू क्रोधित होकर तु कौन होता है मना करने वाला कहकर अश्लील गाली गलौच कर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर अपने हाथ मे रखे डण्डा से सीर मे मारकर चोट पहूंचाया जिससे वे वहीं पर गिर गया तब वहां पर उपस्थित बेटे द्वारा 112 डायल वाहन को फोन किया गया डायल 112 वाहन आने बाद ईलाज हेतु डायल 112 वाहन से शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गये । घटना को प्रदीप मानिकपुरी, देवेन्द्र मानिकपुरी एवं वहां पर उपस्थित अन्य लोग देखे है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























