तुमगांव: चौक के पास टेंकर वाहन ने बाईक को मारी ठोकर एक की मौत


तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में घंसिया राम ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का रहने वाला है । दिनांक 28.07.2024 को अपने ग्राम बोरसी से सिरपुर जाने के लिए अपने लडका गिरीराज यादव एवं पडोसी लोकेश साहू के साथ घर के मोटर सायकल क्रं0 CG 23 M 4990 से निकले थे मोटर सायकल को लडका गिरीराज यादव चला रहा था कि दोपहर करीबन 12.40 बजे एन एच 53 रोड तुमगांव तिराहा सरायपाली मार्ग पहुंचे थे कि उसी समय रायपुर की ओर से आ रही टेंकर वाहन क्रं0 GJ 04 AW9802 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर हमारे पल्सर मोटर सायकल CG 23 M 4990 को पिछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे लडका टेंकर के पहिये के निचे आ गया जिससे लडका गिरीराज यादव को गंभीर चोंट आई एवं उसका शरीर क्षत विक्षप्त हो जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई व स्वयं एवं लोकेश साहू को भी चोंटे आई है, पुलिस ने 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























