सिंघोडा
सिघोड़ा: टंगिया बेंत से मारपीट


सिघोड़ा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सुधीर प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बांझापाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद मे रहता है, एम. ए. तक पढाई किया है खेती किसानी का काम करता है ग्राम बलेण्डा मे जमीन है जहां पर खेती करने के लिए दिनांक 20/07/2024 को लगभग 09:30 बजे गया था तो अचानक ग्राम बलेण्डा का जगतु यादव आया और तू जमीन के सीमांकन के समय क्यो नही आया और हमारे जमीन को तुम लोग ले जा रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ मे रखे टंगिया के बेंत से मारपीट किया है जिससे सिर, बांये हाथ के कोहनी, एवं गला मे चोट लगा है घटना को अश्वीनी प्रधान एवं सुनील प्रधान देखे सूने है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























