बागबाहरा:112 बुलाता है कहते पिटाई


बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में युवराज ने रिपोर्ट दर्ज करामा कि वह ग्राम खुसरूपाली थाना बागबाहरा में रहता है। खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 29/06/2024 को चेतन ठाकुर के खेत में बने झोपडी में स्वंय और चेतन ठाकुर, वेमन चंद्राकर, ईश्वर ठाकुर पार्टी कर रहे थे उसी दौरान चेतन ठाकुर के बीच पुरानी बात को लेकर बहस हो गया, चेतन ठाकुर द्वारा गाली गलौज देकर खेत से भगा दिया तब डायल 112 को फोन कर बुलाया था। डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा चेतन ठाकुर को समझाईश देकर वापस आने के पश्चात स्वंय और वेमन चंद्राकर ईश्वर ठाकुर के साथ गांव के रमेश किराना दुकान के सामने खडा था तभी चेतन ठाकुर आया और मेरे लिये 112 बुलाता है कहते अश्लील गाली गलौज करते हाथ मुक्का से मारपीट करते जमीन में गिरा दिया। जिससे सिर के पीछे दांया हाथ में चोट आया है मारपीट को वेमन चंद्राकर, ईश्वर ठाकुर देखे व बीच बचाव किये है। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है .























