महासमुंद: हाथ मुक्का से पिटाई

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से पिटाई का मामला सामने आया है। धनेन्द्र निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्राथमिक स्कूल के पास वार्ड नं0 01 ग्राम लाफिनखुर्द में रहता है । कक्षा 05 वी तक पढा लिखा है रोजी मजदूरी का काम करता है। दिनांक 03/10/2025 के रात्रि लगभग 10:30 बजे अपने घर के पास खडा था तभी उसी समय गांव के अजय मानिकपुरी, नमन साहू, विनय मानिकपुरी व अन्य लोग नशे में गाली गलौज करते आ रहे थे जैसे ही प्राथमिक स्कूल घर के पास पहुंचे तो उन लोगो को बोला कि गाली गलौज क्यो कर रहे हो तब वे लोग बोले की तुम कौन होते हो हम लोगो को बोलने वाले बोलते हुये वाद विवाद कर अश्लील गाली गलौज देते हुये हाथ मुक्का से एवं अजय मानिकपुरी दांत से मुंह के पास और बांया हाथ की अंगुली में दांत से काट दिया है तथा उन लोगो के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दिये है। घटना को शिवकुमार निषाद व शंभु साहू देखे सुने है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























