महासुमंद
महासमुंद: कपड़े दुकान का शटर तोड़कर नकदी रकम ले उडे चोर

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में हेमन्त बोथरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह
स्टेशन रोड महासमुंद में प्रिया वस्त्रालय का संचालक है दिनांक 24.09.2023 के करीब रात 09 बजे अपने दुकान बंद कर अपने घर कालेज रोड महासमुंद चला गया। दिनांक 25.09.2023 के सुबह 09.00 बजे अपने दुकान खोलने के लिए दुकान के पास आकर देखा तो सामने का शटर का दरवाजा में लगे ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो पैसा रखने का गल्ला का लाकर टूटा हुआ था चेक करने पर 17450 रूपये एवं आयुष्मान कार्ड नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। घटना के बारे में लड़का संभव बोथरा एवं दोस्त अजय चोपड़ा को बताया पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1






















