गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि स्वच्छ भारत -स्वप्निल

नंदकिशोर अग्रवाल,पिथौरा:- विकास खंड स्काउट/गाइड संघ पिथौरा के तत्वाधान में शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में स्काउट/गाइड रेडक्रास व स्कूली बच्चों द्वारा गांधी- शास्त्री जयन्ती के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी एवं अध्यक्षता बी आर सी एफ ए नन्द , विशिष्ट अतिथि प्रधान पाठक नरेश नायक ,स्काउटर रोहिणी कुमार देवांगन, संकुल समन्वयक खगेश्वर डड़सेना, शिक्षक अन्तर्यामी प्रधान रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गांधी-शास्त्री जी के प्रतिमा का पूजन वन्दन कर सर्वधर्म का प्रतीक दीप प्रज्वलन कर प्रारम्भ किया गया, ततपश्चात प्रातः स्मरण से लेकर क्रमशः दस प्रार्थना गीत विभिन्न स्कूलों से आये हुए स्काउट/गाइड रेडक्रास बच्चों द्वारा गायन किया गया। मुख्य अतिथि स्वप्निल तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा गांधी जी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्होंने कहा कि आज हम सबको यहां से अपने शहर अपने मोहल्ले अपने देश व प्रदेश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर यहां से जाना है कभी गांधी जी का सपना साकार होगा । स्काउट/गाइड रेडक्रास के बच्चों से स्वच्छता अभियान के लिए संकल्प लेने कहा, अन्य अतिथियों ने भी अपने उदबोधन में गांधी शास्त्री जी पर प्रेरणा प्रद संस्मरण सुनाये । बच्चों ने भी संस्मरण, गीत, भजन प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम में कन्या पिथौरा, बुनियादी पिथौरा , अंजली पिथौरा, श्रद्धा पब्लिक पिथौरा, पूर्व माध्यमिक मोहदा, आर के पिथौरा, नगर के अन्य स्कूल स्काउट/गाइड , रेडक्रास ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्या पूर्व माध्यमिक पिथौरा के स्टाफ़ , कमलजीत जोसेफ़ , गुरप्रीत कौर नामदेव, जयन्ती पटेल, कल्पना ठाकुर , विनय तिवारी ,जनकी सूर्यवंशी , शोभना साहू, स्मृति कुमार, ज्योति अग्रवाल, धर्मिन डड़सेना, समीक्षा तिवारी, सुमित रजक, रामवती प्रजापति, डिगेश्वरी रवि, अनिता साहू , जानकी ध्रुव, सेतकुमार ध्रुव आदि ने योगदान दिया ।कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक नरेश नायक द्वारा स्वल्पाहार कराया गया , कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रेनर सन्तोष कुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन एफ ए नन्द द्वारा किया गया।

























