बसना
बसना: युवक की लाश मिली


बसना (काकाखबरीलाल).आरक्षी केद्र के अंतर्गत ग्राम गोड़मर्रा में एक 23 वर्षीय युवक की लाश उसके कमरे में मिली है। बसना पुलिस ने बताया कि जन्यजय सुर्यवंशी पिता किशोर सुर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी गोड़मर्रा अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा था। जिसकी मृत्यु 23 अप्रैल की रात्रि व 24 अप्रैल की शाम 4 बजे के मध्य हुई है। जिसकी सूचना थाना में मृतक के पिता किशोर सुर्यवंशी ने दी। घटना की सूचना मिलते ही बसना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। तथा मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।



AD#1
























