महासमुंद: अस्पताल के पास खडी़ बाईक पार

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में विनोद कुमार ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम ढोंड थाना खल्लारी जिला महासमुंद हाल मुकाम वार्ड नं 25 कुम्हारपारा गौरा चौंरा के पास लक्ष्मी सदन महामसुंद थाना व जिला महासमुद का निवासी है रायपुर में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर पदस्थ है दिनांक 13.09.2024 को सुबह करीबन 08.30 बजे अपने मोटर सायकल हिरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक CG 04 LL 8885 को पुराना जिला अस्पताल महासमुंद में खडी कर बस के माध्यम से रायपुर अपनी डियुटी पर गया था डियुटी पश्चात रात्रि लगभग 08.00 बजे महासमुंद पहूंचा तो पुराना जिला अस्पताल जहां पर अपनी मोटर सायकल रखा था उसको लेने के लिये गया तो देखा मोटर सायकल हिरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक CG 04 LL 8885 कीमती लगभग 20,000/- रूपये वहां पर नहीं था जिसका आसपास पता तलाश किया जो पता नहीं चला संदेह है कि कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























