महासुमंद
महासमुंद:जन चौपाल में मिले इतने आवेदन

महासमुंद (काकाखबरीलाल).कलेक्ट्रेट में आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर प्रभात मलिक ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। महासमुंद की अनिता चंद्राकर ने रकबा संशोधन संबंधी आवेदन दिया। ग्राम बिरकोनी के चरण लाल माण्डले ने फौती नामांतरण के लिए आवेदन दिया। इसी प्रकार पिथौरा विखं के ग्राम घोघरा के मनराखन लाल साहू ने विद्युत कनेक्शन, ग्राम तेलीबांधा के खेदूराम, उत्तरा, ललित कुमार एवं ईश्वर ने जल जीवन मिशन के तहत नलकूप खनन हेतु आवेदन किया।